निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
कवि ने ‘साथियों’ संबोधन का प्रयोग किसके लिए किया है?
कवि ने ‘साथियों‘ शब्द का प्रयोग सैनिक साथियों व देशवासियों के लिए किया है। सैनिकों का मानना है कि इस देश की रक्षा हेतु हम बलिदान की राह पर बढ़ रहे हैं। हमारे बाद यह राह सूनी न हो जाए। इसलिए घायल सैनिक अपने साथियों से अपेक्षा कर रहे कि वे उनकी मृत्यु के पश्चात देश की रक्षा कर अपने कर्तव्य का निर्वाह करेंगे और उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे एवं उनके जाने के पश्चात देश के सम्मान को बनाए रखेंगे ।